August 8, 2025

डेंगू से एक वृद्ध महिला की मौत

 डेंगू से एक वृद्ध महिला की मौत

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)– जिले में इस समय डेंगू का कहर लगातार जारी है परंतु स्वाथ्य विभाग तथा नगर पालिका के उदासीन रवैये के कारण मच्छर जनित दवाई का छिड़काव नही हो रहा है। जिस कारण लोगो की असमायिक मौते हो रही है। ऐसा ही एक मामला बिसवा देहात सत्तिनपुरवा के दुर्गापुरी कालोनी का सामने आया है।जहां तीन दिन पूर्व एक 65 वर्षीय महिला उर्मिला शुक्ला पत्नी सुरेश शुक्ला को डेंगू की पुष्टि हुई थी।

जिसे बिसवा में इलाज में फायदा न होने के कारण परिजनों द्वारा उसे सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती करवाया था जहां उसकी स्थिति में सुधार न होने के कारण उसे वेंटीलेटर पर पहुंचा दिया गया मगर रविवार रात उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।


इस सूचना से आस पड़ोस के लोग डरे हुए है और प्रशासन से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव कराए जाने की मांग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in