हाथी के बच्चे का हुआ नामकरण

( बिजनौर )कालागढ़ के हाथीशाला में बीती 23 अप्रैल को हथनी ने एक बच्चे को जन्म दिया था जो पूरी तरह स्वस्थ है और आज कार्बेट प्रसाशन द्वारा पूरे विधि विधान से उसका नामकरण किया गया ।
दरअसल आपको बता दें कॉर्बेट नेशनल पार्क कालागढ़ में तीन सप्ताह पहले जन्में हाथी के बच्चे का नामकरण संस्कार किया गया कॉर्बेट नेशनल पार्क कालागढ़ स्थित हाथी कैंप में 22 दिन पहले जन्मा बच्चा हाथियों के झुंड का सातवां सदस्य बना जबकि गंगा हथनी द्वारा जन्मा यह दूसरा बच्चा है। जन्में बच्चे का नाम खुशी रखा गया। कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि सभी जानवरों में हथनी का गर्भकाल सबसे अधिक होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि यहां जानवरों को भी इंसानों जितना ही प्यार मिलता है। बच्चे के नामकरण के सभी मांगलिक कार्य पंडित विनोद ध्यानी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया गया वंही बच्चा का वजन 80 किलोग्राम है और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है ।
