न सर पर पक्की छत और न ही बना राशनकार्ड कैसे जीवन यापन कर रहा व्यक्ति

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)-विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत बेलवा के परबत पुर के रहने वाले समीम अपने परिवार के साथ पन्नी डालकर आज भी जीवन यापन कर रहा है लेकिन ब्लॉक पर बैठे चाहे ग्राम विकास अधिकारी हो या ग्राम प्रधान हो किसी की नजर इस गरीब परिवार पर नहीं पड़ी जब की समीम के पास खेती के लिए जमीन भी नहीं है भूमि हीन है सात लोगों का परिवार है मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है इस गरीब परिवार का राशन कार्ड भी नहीं बना हुआ है ऐसा नहीं कि समीम ने प्रयास न किया हो दो साल से राशन कार्ड बनवाने के लिए लहरपुर तहसील के चक्कर काट रहा है लेकिन सप्लाई स्पेक्टर ने अभी तक इस गरीब परिवार का राशन कार्ड बनवाना उचित नहीं समझा इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए दो साल से ब्लॉक के चक्कर काट रहा है लेकिन ग्राम विकास अधिकारी की नजर इस गरीब परिवार पर नहीं पड़ी या पड़ी भी होगी तो उसको अनदेखा कर दिया गया होगा।जबकि प्रदेश सरकार का फरमान था।कि कोई भी गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित न रहे और हर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले क्योंकि योगी सरकार का सपना है कोई गरीब परिवार पन्नी डाल कर जीवन यापन न करें हर गरीब परिवार के सर पर छत हो परंतु विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत बेलवा के परबतपुर में अपात्रों को तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र आज भी राह देख रहे हैं।