आजादी के 75 साल बीत गए परंतु इस गांव में नही पहुँची लाईट

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)– विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत बेलवा के परबतपुर ग्रामवासी आजादी के 75 साल हो गए लेकिन आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर है। गांव में बिजली न होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई सुचारू रूप से नहीं हो पाती है।और बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता नजर आ रहा है। ऐसा नहीं है की ग्राम वासियों ने गांव में बिजली लाने के लिए प्रयास न किया हो प्रार्थना पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन को भी अवगत कराया क्षेत्रीय विधायक को भी इसके संबंध में जानकारी दी लेकिन नतीजा ढाक के दो पात आखिर थक हार कर ग्रामवासी अपने घर बैठ गए ग्रामवासी खलील अहमद, जलीस अहमद, मुनीम, अतीक, सुफियान, सलीम, कलीम, अब्दुल वहीद, ताज मोहम्मद, गुड्डू, बबलू, मोबीन, इसहाक, जावेद खान, ताहिर, तसव्वर, नन्नू, सलीम, वसीम, समीम, मौसिम, आसीन, नसीम आदि लोगों ने बताया कि हम समस्त ग्रामवासी शासन से लेकर प्रशासन और विधायक को भी हमने अवगत कराया लेकिन अभी तक हमारे गांव में बिजली नहीं आई और हम लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं।