March 15, 2025

जनपद महोबा के ग्राम रैपुराकलां के तालाब में मगरमच्छ पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत

 जनपद महोबा के ग्राम रैपुराकलां के तालाब में मगरमच्छ पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में विकास खंड कबरई की ग्राम पंचायत रैपुराकलां के गांव महानपुरा में स्थित तालाब में मगरमच्छ पहुंच जाने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है । ग्रामीणों का कहना है कि पचपहरा रैपुरा बांध से मगरमच्छ तालाब तक पहुंच गया है। गांव के राम सहांय रैकवार, नंदकिशोर, मूलचंद्र ने मगरमच्छ को देखा है। ग्रामीणों का कहना है कि वह खेत से काम कर परिजनों के साथ घर लौट रहे थे की तालाब के पास से गुजरनें के दौरान मगरमच्छ ने उनके बच्चों पर हमला बोलने का प्रयास किया। बच्चों और ग्रामीणों ने मौके से भागकर जान बचाई ।मगरमच्छ के तालाब तक पहुंचने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण तालाब के आस-पास नहीं जा रहे है। ग्रामीणों को खतरा है कि तालाब तक पहुंचा मगरमच्छ तालाब किनारे से गुजरनें वाले पशुओं को शिकार बना सकता है। मामला में मगरमच्छ के रेस्क्यू कराने की मांग उठाई गई है। वन विभाग को भी मामला की सूचना दी गई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in