August 8, 2025

स्कूली बच्चों ने वीरांगना लक्ष्मी बाई की मनाई जयंती

 स्कूली बच्चों ने वीरांगना लक्ष्मी बाई की मनाई जयंती

सीतापुर-/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर बिसवां में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर उन्हें नमन किया। कस्बे के मोहल्ला सरावगी टोला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के असवर पर रैली निकाली यह रैली स्कूल से निकलकर पोस्टर चौराहा होते हुए स्टेशन रोड, तहसील रोड, बड़ा चौराहा, सेठ गंज, मंगरहिया बाजार होते हुए पुनः स्कूल में आकर समाप्त हो गयी| रैली में बच्चों ने आकर्षक झांकिय प्रस्तुत की जिसने सभी नगरवासियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in