August 8, 2025

सफाई कर्मियों की मासिक बैठक संपन्न

 सफाई कर्मियों की मासिक बैठक संपन्न

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–विकास खंड पहला के सभागार में शनिवार को क्षेत्र के सफाई कर्मियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र में दवाई छिड़काव समेत कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई इस बैठक मेंएडीओ पंचायत दयाराम भारतीया ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ब्लाक मंत्री कुशमेश कुमार, प्रेम सागर, नरेन्द्र कुमार,विमल कुमार, महेश कुमार,राजू कुमार लवकुश, कौशल किशोर, प्रमोद कुमार श्याम लाल धर्मेन्द्र कुमार आदि सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in