एसडीएम के नेतृत्व मे जांच टीम ने की दो पेट्रोल पम्पो की जांच

बाराबंकी:(अज़मी रिज़वी)- जिलाधिकारी डा आदर्श सिंह के निर्देश पर सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के नोमानी फीलिंग सेन्टर रसूलपुर व रवि किसान सेवा केन्द्र रसूलपुर का उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर के नेतृत्व मे जांच टीम ने दोनो पेट्रोल पम्पो पर जांच किया।
शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह,पूर्ति निरीक्षक गरिमा वर्मा,सुरेन्द्र कुमार तहसीलदार,न्यायिक बांट माप अधिकारी ध्रुव कुमार,इंडियन ऑयल सेल्स आफ़िसर क्षतिज शर्मा आदि के साथ नोमानी फीलिंग सेन्टर व रवि किसान सेवा पेट्रोल केन्द्र रसूलपुर का औचक निरीक्षण किया।
दोनो पेट्रोल पम्पो पर लगी डिस्पेन्सिंग यूनिट के सभी नोजल से पेट्रोल, डीजल निकलवा कर उसकी गुणवक्ता एंव मात्रा की जांच की गयी।दोनो पेट्रोल पम्पों पर लगे उपकरणो के सील पैक देखे गए।टीम ने जांच के दौरान पेट्रोल पंम्प परिसर मे शुद्व पेयजल,हवा,साफ सफाई का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस सम्बंध मे बांट माप अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दो पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया गया।नाप तौल सही पायी गयी।साफ सफाई के साथ आवाश्यक दिशा निर्देश दिये गए है।