बीजेपी विधायक मनोज प्रजापति ने जिले जोरो पर चल रहा अवैध खनन की शिकायत को लेकर सीएम को लिखा पत्र

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–बीजेपी विधायक मनोज प्रजापति ने जिले जोरो पर चल रहा अवैध खनन की शिकायत को लेकर सीएम को लिखा पत्र,हमीरपुर जिले में मौरंग का अवैध खनन जोरों पर,एआरटीओ आरपी सिंह व खनन अधिकारी सुभाष सिंह पर लगे गंभीर आरोप,बीजेपी विधायक ने जिला प्रशासन पर उठाए बडे सवाल,बीजेपी विधायक मनोज प्रजापति ने सीएम को लिखा पत्र,अवैध मौरंग खनन में बडी मिलीभगत का लगाया आरोप,बिना राँयल्टी ट्रक निकलवाने का बडे अफसरों पर आरोप,अधिकारियों और लोकेटरों की मिलीभगत से खेला जाता है खेल,स्थानीय पुलिस से लेकर बडे अफसर अवैध खनन के खेल में शामिल -विधायक मनोज प्रजापति,सीएम योगी से मिलकर अवैध खनन की विधायक ने की शिकायत,।