March 15, 2025

महिला शिक्षक संघ ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी से की मुलाक़ात, रखी समस्याएँ

 महिला शिक्षक संघ ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी से की मुलाक़ात, रखी समस्याएँ

बाराबंकी:(अज़मी रिज़वी)- नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ रमेश चंद्रा का महिला शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

इस मौक़े पर महिला शिक्षक संघ की संरक्षक आशा देवी गुप्ता ने पुष्प गुच्छ तथा अध्यक्ष श्रद्धा मणि ने सरस्वती मां की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की।श्रद्धा मणि ने महिला शिक्षिकाओ की कई समस्याओं से अवगत कराया और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।महिला शिक्षामित्रो तथा अनुदेशको की पोर्टल पर छुट्टी स्वीकृत नही होती उसके लिए पोर्टल पर उनकी सभी छुट्टियो पर अपडेट करने के लिए कहा जिससे भविष्य मे शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों की छुट्टी आसानी से स्वीकृत हो सके।और छुट्टी स्वीकृत न होने की दशा मे प्रधाध्यापक उनकी छुट्टी ऑफलाइन भी स्वीकृत कर सकते है।

इस अवसर पर प्रसून मिश्रा,मनोरमा सिंह,भावना मिश्रा,पल्लवी गौतम, सीमा डांग,प्रतीक्षा गुप्ता,रीना राणा,पल्लवी श्रीवास्तव, मंजू रावत रागिनी आदि मौजूद थे।

Bureau