सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, लगाया हत्या का आरोप

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)+अलीगढ़ में छर्रा थाना क्षेत्र के कासगंज रोड़ स्थित गांव रूखाला के निकट बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, घटना से एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, सड़क हादसे की घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने रोड़ जाम कर हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए।
बाइक पर सवार दो व्यक्तियों के नाम थाने में तहरीर दी है। इलाका पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर शांत किया, वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।