March 15, 2025

सुलग रहा है गाज़ीपुर, जलेगा लखनऊ में- ओमप्रकाश राजभर

 सुलग रहा है गाज़ीपुर, जलेगा लखनऊ में- ओमप्रकाश राजभर

गाज़ीपुर:(एकरार खान)-समाजवादियों के साथ नाराज ओमप्रकाश राजभर ने गाज़ीपुर में दिया धरना,बीते 10 तारीख को पुलिस ने ओपी राजभर के खिलाफ दर्ज किया था केस,डीएम एसपी होते हैं शासन के गुलाम!

गाजीपुर कलक्ट्रेट परिसर के पास कामरेड सरजु पाण्डेय पार्क में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आह्वान पर उनके पार्टी की जिला इकाई और सहयोगी दल व सपा के सभी विधायक, बलिया से चलकर आए अंबिका चौधरी के साथ सैकड़ों की संख्या मे विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन और शासन के रवैये से क्षुब्ध होकर धरना प्रदर्शन किए। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच दिन 11 बजे से 2 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर जहूराबाद, गाज़ीपुर से विधायक व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तरप्रदेश सरकार के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि 10 मई को उनकी विधानसभा के गोसलपुर पहदरिया गांव में जब वो एक दरवाजे पर संवेदना प्रकट करने गए थे तो गांव के ही कुछ मनबढ़ युवक लाठी डंडे और हाथोयर लेकर हमलोगों को घेर लिए थे, हमने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस अधिकारियों से की थी, एडिशनल एसपी और एडीएम ने मुझसे वायदा किया था कि आप जाए हम आरोपियों पर करवाई करेंगे, लेकिन मेरे जाने के बाद सत्ता पक्ष के दबाव में आरोपियों से मिलकर मेरे साथ 17 लोगों पर एफआईआर लिख दिया गया।

पत्रकारों के सवाल पर की जब आपने पुलिस को सूचना दे दी थी तो सोशल मीडिया पर अपना वीडियो क्यो वायरल कर दिया, जिसे पुलिस ने उकसाने वाला बताकर करवाई की है, तो इसपर उग्र होकर ओपी राजभर ने कहा की पुलिस 45 मिनट बाद आई थी, तो मैं क्या करता। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हम लोगो के साथ पक्षपात पूर्ण करवाई की है, हमें एडिशनल एसपी और एडीएम ने हमें धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 24 मई को इसका फैसला लखनऊ में होगा।

Bureau