अलीगढ़ में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र में दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए नगला भूड साकरा दादों मार्ग पर हुआ हादसा सूचना पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएससी छाता लेकर आई जहां एक घायल की हालत नाजुक के चलते डाक्टरों ने जे एन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया गया वही 3 लोगों का प्राथमिक उपचार पीएससी छर्रा में चल रहा है घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।