August 8, 2025

जीवित प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा पुनः बहाल किये जाने की उठाई मांग

 जीवित प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा पुनः बहाल किये जाने की उठाई मांग

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–डाकखाने में जीवित प्रमाण पत्र न बनने से परेशान सेवानिवृत्त वृद्ध महिला ने उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर जीवित प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा पुनः बहाल किये जाने की मांग की है।


बिसवां कसबे क मोहल्ला कैथी टोला निवासिनी कुबरा बेगम पत्नी स्व० गुलाम दस्तगीर ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है और पेंशनधारक है। पेंशन पाने के लिए विभाग में जीवित प्रमाण पत्र माँगा जाता है जोकि डाकखाने में ऑनलाइन बनाया जाता है जबकि यह सेवा कई दिनों से डाकखाने में बंद पड़ी है जिससे वृद्ध पेंशनधारकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने बिसवां डाकखाने में ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र सेवा पुनः बहाल करने की मांग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in