बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की बैठक संपन्न

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की बैठक मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्व सममिति से निर्णय लिया गया कि 19 नवम्बर को हमारी महारानी का जन्म दिवस पूरा इलाइट चौराहा इस प्रकार सजा कर मनाया जाएगा जैसा आज तक इलाइट पर पहले कभी नही मनाया गया।
इलाइट स्तिथ नेहरू की प्रतिमा के पास महारानी के 9 चित्र लगाए जाएंगे जो लाइट एवं दिए कि झालर से सजाई जाएगी। प्रतिमा के पास 200 गैस वाले तिरंगे गुब्बारे लगाए जाएगा।
नेहरू चौक से पांच ओर रास्ता जाता है जहां हर ओर पिलर पर महारानी के बड़े पैनल एवं स्वागत द्वार लगाए जाएगा।
महारानी की गाथा सुनाने के लिए डी. जे लगवाया जाएगा।
एक कुन्तल मिठाई बटवाई जाएगी तथा एक कुन्तल फूलों की वर्षा चौराहे पर लगाये जाने वाले महारानी के 32 चित्रों पर की जाएगी।
जो ऊपर की ओर होर्डिंग लगे है प्रयास होगा कि उनपर भी महारानी के चित्र लगवाए जायेगे। इलाइट सिनेमा के पास बिठूर से आई रज का कलश सहित महारानी की शौर्य गाथा युक्त पैनल लगवाया जाएगा। एक पैनल वन्दना स्वीट्स, एक पटेल चौक की ओर ओर एक पुलिस चौकी के नजदीक लगाया जाएगा जहाँ महारानी की शौर्य गाथा पढ़ने के बाद आटा से बने दीप तैयार रखे होंगे जिन्हें लोग जला सकेंगे।
महारानी का स्वरूप धरे घोड़े पर पुत्र सहित झांकी चौराहे पर लगातार चक्कर लगाती हुई दिखाई पड़ेगी।
नेहरू चौराहा पर महारानी के जन्म दिवस को इतनी भव्यता से मनाए जाते हुए झाँसी वासियो ने पहले कभी नही देखा होगा। बैठक में झांसी की जनता से अपील की गई कि शाम 6 बजे से रात्रि के बीच अपनी महारानी के लिए श्रद्धा दीप इलाइट पधार कर अवश्य जलाए।
बैठक के दौरान अशोक सक्सेना वरुण अग्रवाल हमीदा अंजुम गौरीशंकर बुधवा मो कलाम कुरैशी रमेश त्रिपाठी अनुराग मिश्रा फूल चंद जैन ओम प्रकाश बोरीवाल मुकेश अग्रवाल गोलू ठाकुर गोविंद सोनकर रमेश बाबू तिवारी कुंवर बहादुर आदिम बलवंत सिंह प्रदीप झा रशीद कुरेशी हनीफ खान जगमोहन मिश्रा सोहेल अहमद बृजेश राय मंगेश राय कुमार प्रभु दयाल कुशवाह अरुण रायकवार अनिल कश्यप प्रेम सपेरा रोशन बिंदी सेन जगदीश शाहिदा बेगम बैठक का आभार रघुराज शर्मा ने व्यक्त किया।