अवैध रूप से चल रहे लकड़ी के कारखानों पर वनविभाग की रेड

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान ) ख़बर गाज़ीपुर से है। जहां बेशकीमती लकड़ी की तस्करी कर लकड़ी के अवैध कारखाने चलाए जाने की शिकायत पर वञ विभाग के एसडीओ विवेक यादव ने दल बल के साथ छापेमारी की, वन विभाग ने लाखों रुपए की अवैध लकड़ी बरामद की है। गाज़ीपुर के जखनियाँ क्षेत्र में वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के अवैध लकड़ी कारखानों में तस्करी कर बेशकीमती लकड़ी लाई गई है और अवैध रूप से लकड़ी का व्यवसाय किया जा रहा है। इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने व्यापारी के कारखाने पर छापा मारा, छापेमारी के दौरान अवैध ढंग से लाई गई बड़ी मात्रा में बेशकीमती फर्नीचर प्रयोग की लकड़ी बरामद हुई। एसडीओ वन विभाग ने बताया कि फिलहाल कारखाना संचालक फरार हो गए हैं, कोई कागज़ात या रजिस्टर नहीं मिला है, इनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है, एसडीओ विवेक यादव ने बताया कि ऐसी सूचनाओं पर अवैध कारोबारियों के यहां वर्ष पर्यंत कार्यवाही जारी रहेगी।