March 15, 2025

जनपद को स्मोक फ्री बनाएंगे इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा जिला प्रभारी

 जनपद को स्मोक फ्री बनाएंगे इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा जिला प्रभारी

  • झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– आज जनपद के ज्ञान स्थली पब्लिक इंटर कॉलेज शिवाजी नगर में नशा मुक्त अभियान कौशल का के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल हुए छात्र-छात्राओं के प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा जिला प्रभारी, नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन कौशल का के तहत, कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, व राष्ट्रीय अध्यक्ष नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का, ज्योति योग गुरु प्रदेश प्रभारी,बाबा हिंदू सत्य नाथ बुंदेलखंड प्रभारी के मार्गदर्शन ईश्वर को साक्षी मानकर ज्ञानस्थल्य कॉलेज इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का के शहीदों के सपनों का भारत बनाने हेतु भारत को स्मोक फ्री नशा मुक्त राष्ट्र बनाने के अभियान में गर्व से सभी छात्र छात्राएं शामिल हुए और पूरे जीवन सत्य निष्ठा से किसी भी प्रकार का नशा एवं भ्रष्टाचार नहीं करने का संकल्प लिया नशा मुक्त भारत समाज बनाने हेतु खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों का विरोध करते हुए प्रत्येक महीने में एक मित्र को आंदोलन से जोड़कर नशा ना करने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु समस्त छात्राओं ने पुनः संकल्प लिया एवं जल भूमि और वनों का संरक्षण करेंगे यह भी संकल्प लिया कि बारिश की हर बूंद बचाने के साथ रोड सेफ्टी नियमों का पालन करते हुए भारत के बचपन को नशा प्लास्टिक कुपोषण प्रदूषण और बाल बंधुआ मजदूरी व हिंसा मुक्त वातावरण बनाने हेतु राष्ट्रवादी सोच के अंतिम संस्कार करने का संकल्प लिया। स्कूल की प्रिंसिपल अनिल प्रभात द्विवेदी जी ने कहा कि हमारे बीच इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा उपस्थित हुए जिन्होंने आज नशा मुक्ति के लिए हमारे छात्र छात्राओं को बहुत अच्छी जानकारी दी और मैं सभी अपने छात्रों से सभी बच्चों से यही अपेक्षा करूंगी कि जो जानकारियां नशा मुक्ति की आज हमें मिली है उसे हम अपने जीवन में अपनाएं और नशा मुक्ति को एक अपने छोटे से परिवार से ही शुरुआत करें कि जिससे हम अपने देश में नशा मुक्त कर सकते हैं जब हम अपने छोटे से परिवार से शुरुआत करते हैं एक व्यक्ति को भी यदि हम नशा मुक्त कर सके और उसका नशा छुड़वा सके तो जीवन के जीने का उद्देश्य पूरा हो जाएगा।यह सोच कर चलिए कि हम अपने देश को सुधार सकते हैं अगर एक व्यक्ति एक ही इंसान को सुधार लेगा तो शायद आने वाला समय वह दूर नहीं है कि जहां पर हम अपने नशा मुक्ति से मुक्त हो सकते हैं और सबसे बड़ा आज भारत को नशा मुक्त बना सकते हैं दूर नहीं होगा कि हमारा देश विश्व गुरु बनेगा यह सिर्फ और सिर्फ युवाओं के ही हाथ में है विश्व गुरु बनाना जिसके लिए नशे की जंजीरों से निकलकर बाहर आना पड़ेगा और समाज को नशा मुक्त बना सकते हैं और इसकी शुरुआत आपने जो की है और जो आपका यह कार्यक्रम चल रहा है इसके माध्यम से यह बहुत अच्छी चीज है हम चाहेंगे कि आपका यह कार्यक्रम बहुत सफल हो और देश में इसी तरीके से नशा मुक्त हर परिवार हो इसकी शुभकामनाओं के साथ आपका बहुत-बहुत धन्यवाद वह साधुवाद।

कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया स्नेह कुशवाह क्लास नाइंथ, अनुष्का प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कक्षा नाइंथ, कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 11th ए, कलर्स प्रतियोगिता दीक्षा पालने प्रथम स्थान पाया कक्षा 10th ,नेहा पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कक्षा नाइंथ, प्राची कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा आठ से, इंटर स्कूल ज्ञान गंगा जी के कंपटीशन में प्रथम स्थान पाया दीक्षा पाल 10th ,लोकेंद्र पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया क्लास 10th गुरुकुल इंटर कॉलेज में मनीष पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका इंटर कॉलेज।


उपस्थित हुए कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर आरबी गुप्ता प्रबंधक, सचिव अर्चना गुप्ता ,प्रिंसिपल मैम अनिल पूर्वा द्विवेदी ,राजीव दुबे ,संजीव मिश्रा ,मनोज पुरवार , एल आर सोनी, आफताब सिंह, सुशील राय ,अल्लाह सिंह ,प्राची, नीतू गुप्ता ,उमाशंकर, अनुज मेहरा ,अंकुर दुबे, राजीव सुरेंद्र, सुरेंद्र सिंह ,अनिल सैन, रितु माधवीलता विश्वा मैम ,सतीश मिश्रा इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे। सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों का अंत में सभी का आभार व्यक्त किया

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in