March 15, 2025

दौड़ व साइकिल रेस का हुआ आयोजन

 दौड़ व साइकिल रेस का हुआ आयोजन


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–बाल दिवस के शुभ अवसर पर ऐलफ ने दूसरे दिन 14 नवंबर की प्रातः आठ बजे ध्यानचंद हिल से ढाई किलोमीटर की दौड़ और 15 किलोमीटर की साइकिल दौड़ आयोजित की गई।
ऐलफ का मूल उद्देश्य साहसिक खेल और वहनीयता का प्रोत्साहन करना है। प्रतिभागियों ने ढाई किलोमीटर की दौड़ से शुरुआत की और इस कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर 15 किलोमीटर का रुट तय किया।


आयोजन समिति के हमारी संस्था जिम्मेदार और टिकाऊ यात्रा अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है। हम बुंदेलखंड क्षेत्र में साहसिक खेलों को शुरू करने और प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल कर रहे हैं। इस दौड़ और साइकिल रेस की शुरुवात डॉक्टर रोहित पाण्डे (डायरेक्टर-माउंट लिट्रा) द्वारा की गयी।
इस आयोजन को संचालित करने में सहायक थे बृजेन्द्र यादव, देवेंद्र सिंह चौहान, ऐडवोकेट अविनाश गौतम एवं सी.ऐ. शैलेन्द्र शेखर चौहान।


डी.पी.ई. साइकिल वर्ल्ड के डायरेक्टर पुनीत रावत का जिन्होंने हमें तकनीकी सहयोग एवं साइकिल रेस हेतु मार्ग दर्शन दिया और सभी प्रतिभागियों के उत्साह के लिए स्वयं उनसे बात की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in