August 9, 2025

सांसद अफजाल अंसारी एमपी/एमएलए कोर्ट में हुए पेश

 सांसद अफजाल अंसारी एमपी/एमएलए कोर्ट में हुए पेश

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)– जहां बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी आज एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए।21 वर्ष पूर्व तहसील पर प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के मामले में सांसद अफजाल अंसारी अदालत में पेश हुए।अफजाल अंसारी समेत 9 लोगों पर इस मामले में केस चल रहा है।मामला ट्रायल में है,और इस मामले में गवाहों की गवाही हुई।कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 21 नवम्बर की तय की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in