August 9, 2025

जमीनी विवाद में हुई मां-बेटी की गला दबाकर हत्या -आईजी

 जमीनी विवाद में हुई मां-बेटी की गला दबाकर हत्या -आईजी

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान )– जहां मां-बेटी की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल मोहम्मदाबाद थाना के कठउत गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब घर के अंदर मां-बेटी का शव मिला। घटना की जानकारी होते ही एसपी ओमवीर के साथ आईजी वाराणसी जोन के सत्यनारायण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां मौके का मुआयना कर ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली। घटना स्थल पर फॉरेंसिंक टीम को भी बुला लिया गया। वहीं आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि 70 साल की कौशल्या और 35 साल की उनकी बेटी का गला दबा कर हत्या का मामला है। मामले की जांच की जा रही है जल्द खुलासा किया जाएगा। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in