August 9, 2025

अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है

 अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)– जहां आज कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक डीसीएम के जरिए ले जाई जा रही 325 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है कोतवाली पुलिस ने यह कामयाबी जमानिया तिराहे के पास से हासिल की। प्रभारी शहर कोतवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान क्षेत्र के जमानिया तिराहा पर एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को रोका गया। जांच में ट्रक का नंबर फर्जी पाया गया। चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक से 6540 बोतल ब्लू हाई मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई पुलिस ने इस दौरान तीन शातिर अंतरराज्यीय तस्कर रोहित कुमार उपाध्याय, रमेश राजभर और चंदन राम को गिरफ्तार किया तीनों तस्कर बलिया जनपद के रहने वाले हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in