ग्राम भानपुरा में जमीन विवाद को लेकर वृद्ध महिला के साथ की मारपीट महिला शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–मऊरानीपुर थाना के ग्राम भानपूरा निवासी गनेशी वाई पत्नी हरिश्चन्द्र ने बताया कि मेरे पति के द्वारा मेहनत मजदूरी करके जमीन खरीदी इसी बात को पड़ोसी रंजिश मानने लगे आज मेरी सास को गाली देने लगे जमीन आधी मेरे नाम करो या आधा पैसा दो मेरी सास ने गाली देने से मना किया तो उसके पैर में लाठी मार दी जिससे उनके पैर में काफी चोट अा गई उक्त दबंगो ने मारपीट कर दी तथा घर के अंदर घुसकर मेरी भी मारपीट कर दी कहने लगे पति को बुलाओ उसको जान से मार देंगे किसी तरह हम लोग देवरी चौकी पहुंचे जहा पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र में दबंगो के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।