March 15, 2025

काजिम हसन ज़ैदी का हुआ यूएस ए में चयन उनके चयन पर किया गया जोरदार स्वागत

 काजिम हसन ज़ैदी का हुआ यूएस ए में चयन उनके चयन पर किया गया जोरदार स्वागत


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी उत्तर प्रदेश शिया समुदाय एक नौजवान युवक का यूएसए अमेरिका यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट के तहत सिलेक्शन होने पर झांसी के शिया समुदाय में काजिम हसन ज़ैदी का जोरदार स्वागत कर उनको सम्मानित किया इस मौके पर उनकी ननिहाल में एक महफिल का भी आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए मौलानाओ ने अपने अपने कलाम पेश किए और काजिम को मुबारकबाद दी।

और वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से कासिम का सिलेक्शन इतनी कम उम्र में हुआ है वह युवाओं के लिए एक मिसाल है वही काजिम ने कहा कि मैं पूरी मेहनत और लगन से अपने देश के लिए काम करूंगा मेरा देश ही मेरे लिए सर्वोपरि है वहीं काजिम ने बताया कि वह रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं वहां पर उन्हें इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री भी सम्मानित कर चुके हैं आज इस अवसर पर इस युवा साइंटिस्ट को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

वह इस कामयाबी के लिए उन्होंने बताया कि यह मेरे माता पिता गुरु और मेरी नानी की मेहनत का सिला है जो आज मुझे यह मौका मिला है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in