August 13, 2025

थ्रेसर की चपेट में आने से महिला की मौत

 थ्रेसर की चपेट में आने से महिला की मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरैशी)–जनपद महोबा के कैैथोरा गांव निवासी 35 वर्षीय रानी नामक महिला खेत पर रखी मूंगफली की फसल मड़ाई के लिए थ्रेसर में डाल रही थी उसी दौरान थ्रेसर के पट्टे में साड़ी का पल्लू फंस गया जिससे महिला थ्रेसर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी महिला को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सीय परीक्षण करते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in