August 9, 2025

लाइव वीडियो वायरल हो रहा है प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने घटना को अंजाम दिया है

 लाइव वीडियो वायरल हो रहा है प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने घटना को अंजाम दिया है

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: (संवाददाता एकरार खान )– जहां आज चंदौली से है यहां युवक द्वारा आत्महत्या करने का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने घटना को अंजाम दिया है आत्महत्या करने से पहले युवक ने तीन वीडियो भी बनाया है जिसमें उसने कहा है कि दुनिया बहुत मतलबी है अपनी प्रेमिका के लिए भी उसने एक वीडियो बनाया है जिसमें उसने कहा है कि मैडम मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं रोज-रोज कह रहा था देखो यह दिन आ गया वह अपनी बहन और किसी मित्र के लिए भी उसने वीडियो बनाया है जिसमे आत्महत्या के लिए अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार बतक़ रहा है वीडियो बनाने के बाद युवक ने गंगा में छलांग लगा दी आसपास गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी यह पूरा मामला बलुआ गंगा घाट पर स्थित पुल का बताया जा रहा है बीती शाम को युवक ने गंगा में छलांग लगाई थी अभी तक युवक का कुछ पता नही चला है पुलिस गंगा नदी में।तलाश कर रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in