March 15, 2025

हनुमान जी के मंदिर में विधायक ठाकुर रवेन्द्र पाल सिंह व उनके पुत्र ठाकुर विकास सिंह ने हनुमानजी के दर्शन किए

 हनुमान जी के मंदिर में विधायक ठाकुर रवेन्द्र पाल सिंह व उनके पुत्र ठाकुर विकास सिंह ने हनुमानजी के दर्शन किए

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा क्षेत्र के कस्वा विजयगढ़ स्थित सिद्ध पीठ श्री हनुमान जी के मंदिर में विधायक ठाकुर रवेन्द्र पाल सिंह व उनके पुत्र ठाकुर विकास सिंह ने हनुमानजी के दर्शन किए, वहीं लोगों को समय समय पर देवी देवताओं के दर्शन करने की सलाह देते हुए कहा कि घर से निकालने से पहले सभी लोग अपने अपने धर्म के अनुसार पूजा अर्चना कर भगवान को याद करते रहे, जिससे मन को शांति मिलती हैं,

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in