मंडल में अवैध खनन जोरों पर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व एक प्रतिनीधिमंडल ने मण्डल आयुक्त झांसी से भेंट कर 5 पत्र सौपे

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–मंडल में अवैध खनन जोरों पर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व एक प्रतिनीधिमंडल ने मण्डल आयुक्त झांसी से भेंट कर 5 पत्र सौपे।
पत्रों के द्वारा कहा गया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों की भर्ती सीधे सरकार से करवाई जाए। ठेकेदार द्वारा आउट सोर्स पर करवाई जाने वाली नियुक्तियों में बड़ा भ्रष्टाचार होता है। इस तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विजिलेंस कमेटी बनाई जाए।
मण्डल में अवैध खनन खनिज अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है। जिला खनन अधिकारी उन घाटों की सूची देने को तैयार नही है जहाँ पर अवैध खनन बेरोक टोक चल रहा है। अवैध खनन जिन अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है उनके विरुद्ध गोपनीय जांच करवाई जाए।
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग से चोरी हुई कोबाल्ट मशीन को आसमां निगल गया या जमीन खा गई जो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मालूम नही कर पा रहे है। गत 2 वर्षों में सेकड़ो बुन्देलीयो की मृत्यु कैंसर के मरीजों की सिकाई न हो पाने के कारण हो चुकी है। मांग की गई कि वरिष्ठ। अधिकारी एवं कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष से समय बद्ध करवाई जाए।
लक्ष्मीताल की लगभग 82 एकड़ भूमि की सीमाओं पर पिलर्स लगवा कर जिस ताल को तलैय्या के रूप में परिवर्तित होने से रोका जाए।
महारानी लक्ष्मीबाई के किले के चारो ओर पहाड़ी पर अवैध रूप से बोल्डर, गिट्टी, सीमेंट से बनाई गई बाउंडरी वाल जिसे गिरा दिया गया है उसके पैसे की भरपाई किस प्रकार
मंडल आयुक्त ने प्रतिनीधिमंडल को शीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वाशन दिया। प्रतिनीधिमंडल में राजेन्द्र शर्मा, रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, हनीफ खान शामिल रहे।