एटा में महज 26 सेकंड में इस बच्ची ने गिनाए यूपी के 75 जिलों के नाम

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)–एटा में महज 26 सेकंड में इस बच्ची ने गिनाए यूपी के 75 जिलों के नाम।एटा जनपद के गांव झकरई में क्लास 4 में पढ़ने वाली इस छात्रा आशी पाल ने एक सांस अर्थात महज 26 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिना डाले।क्लास 4 में पढ़ने वाली छात्रा का नाम आशी पाल पुत्री सोनू पाल है,तहसील अलीगंज क्षेत्र के गांव झकरई निवासी है।आशी पाल ने महज 26 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिनाने का अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है इस छात्रा को भी एटा जनपद में हर कोई शाबाशी दे रहा है।