March 15, 2025

अलीगढ़ में गुंडा तत्व युवकों का आतंक, घर जा रहे,युवक का मोबाइल तोड़ा छीनी नगदी की मारपीट

 अलीगढ़ में गुंडा तत्व युवकों का आतंक, घर जा रहे,युवक का मोबाइल तोड़ा छीनी नगदी की मारपीट

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत देर रात कुछ गुंडा तत्व युवकों ने घर जा रहे दो युवकों के साथ मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया 850 रुपए की नगदी छीन कर फरार हो गए पीड़ित ने इसका विरोध किया 10,12 अज्ञात लोगों को साथ लेकर लाठी-डंडों से घर में घुसकर मारपीट की घटना घटित होते ही भीड़ एकत्रित हो गई और आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर,कार्रवाई की मांग की है पीड़ित हाशिम पुत्र वहीद खान निवासी नगला मल्हा ने आरोप लगाते हुए बताया क्वारसी बाईपास नाले की पुलिया से अपने साथी शबाब के साथ अपने घर जा रहा था रास्ते में खड़े चार-पांच युवकों ने रोक लिया जेब में रखे 850 रुपए जबरदस्ती छीन लिए युवक का मोबाइल भी छीन कर जमीन में मारा फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट की किसी तरह दोनों युवक घर आ गए घटना की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे थोड़ी देर बाद आरोपी युवक अज्ञात युवकों की भीड़ लेकर घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए घटना घटित होती मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई बमुश्किल लोगों ने बचाया पीड़ित फरियाद लेकर थाने पहुंचा और लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in