डेंगू को लेकर सांसद के बयान के विरोध में सपाइयों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जैनुल आबेदीन)- जिले में डेंगू के मरीजों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, साथ ही अब तक डेंगू से 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वही गांव बजौता में लगातार फैल रहे डेंगू को लेकर बीते दिनों अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने अधिकारियों के साथ गांव बजौता का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए थे, इसी दौरान सांसद सतीश गौतम ने एक बयान दिया था कि डेंगू से मौत नहीं हो रही है जबकि डेंगू से लोग घबरा रहे हैं इसीलिए उनकी मौत हो रही है, वही सांसद द्वारा दिए गए इस बयान के विरोध में आज मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी व अन्य सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर को सौंपा है जिसमें उन्होंने सांसद के बयान पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।