अज्ञात युवक ने बस पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ा,ड्राइवर,परिचालक सहित छात्रों ने दौडा कर युवक को पकड़ लिया और पीटा

संवाददाता:-एकरार खान
गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:- आज गाजीपुर शहर में एसपी कार्यालय के गेट के पास सनबीम स्कूल की बस को एक अज्ञात युवक ने बस पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया इसके बाद स्कूल बस रोककर उसमें से ड्राइवर,परिचालक सहित छात्रों ने दौडा कर युवक को पकड़ लिया और पीटा इसके बाद तत्काल यातायात पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को पुलिस के हवाले किया गया इसके बाद युवक से मीडिया से बात किया तो इसने यह बताया कि स्कूल के बच्चों से इसकी कुछ कहासुनी हुई थी इसी बात को लेकर वह आज उससे कुछ हाथापाई भी हुई थी लेकिन वह गुस्सा स्कूल के बस पर पत्थर मारकर निकाला इसके बाद पुलिस कोतवाली ने गाड़ी पर बैठा कर कोतवाली ले गई। वीडियो में यातायात पुलिस की युवक को ले जाते समय बाईट भी हैं।