अज्ञात महिला का सिर विहीन धड़ मिले से क्षेत्र में हड़कंप

संवाददाता:–नूरुद्दीन
सीतापुर/उत्तर प्रदेश:– थाना रामपुर कलां क्षेत्र के गांव चहारपुर से पूर्व दक्षिण गुलरहिया रोड के निकट 8 नवंबर मंगलवार की शाम को एक गन्ने के खेत में क्षत विक्षत शव पड़ा होने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया।और यह सूचना आग की तरह क्षेत्र में फेल गई तथा देखने वालो का तांता लग गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामपुर कलां पुलिस को दी सूचना पाकर थाना प्रभारी रामपुर कलां मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्हें वहां निर्ममता पूर्व हत्या किया हुआ करीब तीस पैंतीस वर्षीय महिला का सिर तथा एक हाथ एक पैर विहीन धड़ पड़ा मिला जिससे मालूम होता था की हत्यारों ने कई जगहों से शव को काटा था।रामपुर कलां पुलिस द्वारा इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना रामपुर कलां क्षेत्र के ग्राम चहारपुर निवासी रमाकांत त्रिपाठी का गांव के पूर्व दक्षिण गुलरहिया जाने वाले मार्ग पर एक गन्ने का खेत हे उसमे मंगलवार को गांव की कुछ महिला पुरुष बकरी चराने गए थे की उन्हे उसमे एक महिला का हाथ पैर कटा पड़ा धड़ दिखाई दिया जिससे वे लोग डर गए और उन्होंने इसकी सूचना गांव में आकर ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों में सूचना पाकर हड़कंप मच गया और यह बात आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और देखने वालो का तांता लग गया तथा लोगो ने इसकी सूचना रामपुर कलां पुलिस को दी सूचना पाकर थाना प्रभारी रामपुर कलां मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तथा घटना स्थल से अज्ञात महिला का धड़ एक हाथ एक पैर बरामद कर लिया मगर शरीर के बांकी हिस्से को काफी तलाश करने के बाद भी खबर लिखे जाने तक बरामद नही कर सके।जिसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी ।जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह,सी ओ सिधौली यादवेंद्र यादव भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तथा डाग स्वाड की भी मदद ली गई मगर पूरी रात तलाश के बाद भी उन्हें महिला के शेष अंगो को जिनको बर्बरतापूर्ण काटा गया था नही बरामद कर सकी जबकि पुलिस द्वारा आस पड़ोस में भी काफी छानबीन की गई ।
घटना स्थल से पुलिस को एक बोरा तथा ग्लब्स बरामद हुआ जिससे या आशंका जताई जा रही है की हत्यारों द्वारा योजनाबद्ध ढंग से कही दूर से उक्त महिला को बेहोश कर बोरे में भरकर लाया गया हो और जगह इस जघन्य वारदात को अंजाम देते हुए निर्ममता पूर्व उसके अंगो को काट कर हत्या की गई हो । पुलिस अधीक्षक द्वारा रामपुर कलां हत्या कांड के खुलासे को लेकर जिले के सभी थानों से गुमशुदा महिलाओ की गुमशुदगी की जांच करने का आदेश देते हुए पड़ोसी जिलों से भी संपर्क कर गुमशुदा महिलाओ की सूची मंगवाई गई है।