रेलवे क्रॉसिंग के निकट मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

संवाददाता:–नूरुद्दीन
सीतापुर/उत्तर प्रदेश:-कोतवाली बिसवां अंतर्गत बुधवार की सुबह बिसवां रेलवे स्टेशन के निकट जाफराबाद क्रासिंग के निकट एक मकान के सामने अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पाकर देखने वालो का तांता लग गया।और ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की परंतु पहचान नहीं हो सकी तथा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया। इस संबंध मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो० इस्माइल ने बताया कि यह व्यक्ति भीख मांग कर गुजारा करता फिरता था। शायद ठंड की वजह से इसकी मौत हो गई होगी।