बड़े ही धूम धाम से निकाला गया जुलूस ए गौसिया

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–तमाम वलियों के इमाम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी सरकार गौसे पाक की पैदाइशी माहे मुबारक ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी मुफ्ती एजाज हुसैन रिजवी की सदारत में जुलूस निकाला गया। मदरसा गौसिया रिजविया में बाद नमाज़ असर कुल शरीफ व तोशा शरीफ का आयोजन किया गया कुल के बाद लंगर ए गौसिया का भी आयोजन हुआ बाद नमाज़ मगरिब जुलूस का आयोजन करा गया। आपको बताएं कि ग्यारहवीं शरीफ का महीना रबिउस्सानी का महीना होता है। इस महीने को गौसे आजम का महीना कहा जाता है। दुनिया में जितने भी सूफी संत हैं गौसे आजम उनके पीरो मुर्शिद हैं।जिस दिन से चांद दिखता है उसी दिन से ही मस्जिदों में मिलाद का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा जगह-जगह न्याज ए गौसिया का आयोजन होता है। वहीं हर साल मुस्लिम समाज ने उर्दू चांद की 11 तारीख को जुलूस ए मोहम्मदी की तर्ज पर जुलूस ए गौसिया का आयोजन करते है। हर साल की तरह इस साल भी मरकजी कमेटी के सदर मुफ्ती एजाज हुसैन रिज़वी की अगुवाई में जुलूस का आगाज किया गया। जो कि कोट चौराहा से निकल कर अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ पुनः कोट चौराहा पहुंचकर समाप्त हुआ।
जुलूस के दौरान हाफिज रिजवान रज़ा, मेराजुल हसन खां, अब्दुल कय्यूम खान, अय्यूब कुरैशी, कय्यूम कुरैशी, हाफिज ज़मीर, हसनैन रज़ा, मो० अनस रज़ा, मौलाना नसीर, नबील नवाज़ खां, फैजान रज़ा कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।