जिलाधिकारी द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डार गरौठा में कृषकों को वितरित किये गये डी-कम्पोजर एवं मिनी किट।

कृषकों को पराली/कृषि अवशेष न जलाने के लिये किया गया प्रोत्साहित।
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– आज राजकीय कृषि बीज भण्डार गरौठा में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा कृषकों को डी-कम्पोजर एवं दलहन (चना/मसूर) मिनी किट वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कृृृषकों को पराली/कृषि अवशेष न जलाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा डी-कम्पोजर के माध्यम से पराली को बायो कम्पोस्ट में परिवर्तित करने के संबंध में जानकारी दी गई।
उक्त वितरण कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक एवं तहसीलदार गरौठा उपस्थित रहे।