September 19, 2025
Breaking

गरौठा मऊरानीपुर हाईवे पर मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत

 गरौठा मऊरानीपुर हाईवे पर मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–आज गरौठा के मऊरानीपुर रोड पर मोतीबाई विद्यालय के पास दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई दुर्घटना देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली गरौठा दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा पहुंचाया जहां पर उनका उपचार कर सभी घायलों को झांसी रिफर कर दिया गया दुर्घटना मैं घायल लालता प्रसाद बंगरा आशीष कुमार सिमरधा योगेंद्र सिंह सिमरधा एवं एक व्यक्ति ग्राम खेरी का बताया जा रहा है राहगीरों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी की एक मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्र हो गई।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in