March 15, 2025

बदहाली के आंसू बहा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

 बदहाली के आंसू बहा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसुरी)– बिजनौर के बरूकी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आजकल शराबियों एवं जुआरियों का अड्डा बना हुआ है कहने को तो वहां पर कभी-कभी डॉक्टर आते हैं लेकिन किसी भी मरीज को अस्पताल में आए हुए एक जमाना हो गया है अस्पताल की इमारत भी जर्जर अवस्था में दिखाई देती है मौके पर जाने पर दिखाई दिया कि डेंगू के प्रकोप के समय भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं आ रहे हैं दबी दबी आवाज में ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर कभी-कभी हफ्ते में एक या दो बार चक्कर लगाने आ जाया करते हैं अस्पताल की टूटी खिड़कियों से देखने पर आपको बिक्री हुई दवाइयां टूटी हुई कुर्सियां व धूल से लबालब बेड दिखाई देते हैं कहने को तो अस्पताल में बहुत सारे कमरे बने हुए हैं लेकिन अधिकतर के दरवाजे टूटे हुए हैं खिड़कियों से लोहा शरारती तत्वों द्वारा चुरा लिया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल को भूल कर अपनी आंखें मूंद कर बैठा है ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी अस्पताल गांव में होने के बावजूद भी इसका कोई लाभ नहीं लेता दिखाई देता है अस्पताल का गेट हमेशा खुला रहता है और शराबी वहां पर बैठकर खूब मौज मस्ती करते हैं एवं शराब के खाली पव्वे बे नमकीन इत्यादि के खाली रैपर वहीं पर फेंक कर चले जाते हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in