पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा दैनिक जागरण बाल संवाद के कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं के साथ पुलिस आफिस गाजीपुर में संवाद किया गया

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:( एकरार खान )– आज दिनांक 04.11.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा दैनिक जागरण बाल संवाद के कार्यक्रम में स्कालर एकेडमी व एम जी आर पी पब्लिक स्कूल के छात्र/ छात्राओं के साथ पुलिस आफिस गाजीपुर में संवाद किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों की विभिन्न जिज्ञासाओं भरे सवालों का जवाब दिया गया व भविष्य में आगे बढ़ने के लिए व समाज की सेवा करने के लिए मार्गदर्शित व प्रेरित किया गया।