March 15, 2025

कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर

 कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के शेरकोट में बीती रात हुआ बड़ा सड़क हादसा कार और डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार एक की हुई दर्दनाक मौत।

दरअसल आपको बता दें कि शेरकोट चुंगी नंबर पांच पर बीती रात लगभग 1 बजे के करीब तेज रफ्तार डंपर और कार की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें कार में सवार 4 लोगों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बाकी घायलों कोअस्पताल में भर्ती करवाया दिया गया बता दे की कार पर मंडल अध्यक्ष हल्दौर भारतीय जनता पार्टी लिखा हुआ था पुलिस ने एक्सीडेंट हुई कार को रोड से क्रेन की मदद से हटवा दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in