सड़क पर खुले आम बहाया जा रहा पानी निकलना मुश्किल

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–विकास खंड पहला की ग्राम सद्दूपुर में जसमडा से सदरपुर लिंक मार्ग पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है।जबकि इस सड़क से स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों गांव वासियों का प्रतिदिन आना जाना रहता है ।तथा पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है।क्षेत्र की इस सड़क जो बिसवा महमूदाबाद रोड से सदरपुर लिंक रोड का कुछ वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन नालियों का निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया गया। ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। ग्रामीण व राहगीरों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन ने दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनको गंतव्य तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है, वे गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है। पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। कई बार ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियो को पत्र देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया। इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए विवश हैं। क्षेत्रीय जनता ने जल्द से जल्द समस्या निवारण के लिए कहा है।