पुलिस ने भी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

सीतापुर/उत्तर प्रदेश;(नूरुद्दीन)-लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कोतवाली पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने की प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जोकि कोतवाली परिसर से निकलकर पोस्टर चौराहा होते हुए स्टेशन रोड, शुगर फैक्ट्री, तहसील रोड, बड़ा चौराहा होते हुए पुनः कोतवाली परिसर में समाप्त हो गयी इसमें मुख्य रूप से एस०जे०डी० इन्टर कॉलेज व इस्लामिया स्कूल के बच्चो समेत पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया वहीँ मैराथन की समाप्ति के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वालों बच्चों को पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया व फल का वितरण भी किया गया। इस दौरान क़स्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।