एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रतीक थे सरदार पटेल : महेश कश्यप

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– समाजवादी पार्टी निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में पटेल चौक स्थित लोह पुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रतीक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सीताराम कुशवाहा, नरेंद्र झा, अरविंद वशिष्ठ, सुदेश पटेल, मेजर विजय चोरिया, सलमान परिछा, सैय्यद अली, अमर यादव, अनस मकरानी, शोएब मकरानी, मुकेश राय, संतोष कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, संतोष रैकवार, गोलू कश्यप, नीरज रायकवार, अशोक कुशवाहा लाला, बुद्धराज पालीवाल, जितेंद्र भदौरिया शुभम कुशवाहा, पंकज कुशवाहा उमेश कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, अभिषेक दीक्षित, हैदर अली, सत्यम राठौर मौजूद रहे।