73 लाख की संपत्ति प्रशासन ने की जब्त

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-मादक पदार्थो का अवैध कारोबार करने वाले 3 अभियुक्तों व गौवंशीय पशुओं का अवैध कारोबार करने वाले एक अभियुक पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया।चारों अभियुक्तों की करीब 73 लाख की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थो के अवैध कारोबार में लित्प अभियुक्त रपटू उर्फ़ वाजिद अली पुत्र रज्जब अली व इसकी पत्नी खुर्शीद निवासीगण मोहल्ला मियांगंज थाना कोतवाली बिसवां व अनीस पुत्र अजीमुल्ला व इसका पुत्र जलीस निवासीगण मोहल्ला पक्का कटरा थाना बिसवां व मोबिन पुत्र स्व० जमील निवासी दायरा थाना बिसवां द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करते थे इनमे से रपटू गैंग का लीडर है व अन्य सभी अभियुक्त इसके सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त एक अभियुक्त नासिर पुत्र हातिम अली निवासी ग्राम क्योंटी बादुल्ला थाना कोतवाली बिसवां अपना गैंग बनाकर गोवंशीय पशुओं का अवैध कारोबार करता था यह भी गैंगस्टर था।
इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में अपराध के सम्बन्ध में मुक़दमे पंजीकृत हैं। इनकी कोई आय का स्रोत नहीं था एवं पैतृक संपत्ति भी नहीं थी।विवेचना के दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्यों सहित रिपोर्ट भेजी गयी थी जिसपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया गया था जिस क्रम में उक्त चारों अभियुक्तों के चार मकानों को जब्त कर सील कर दिया गया है |
मूल्यांकन में जब्त की गयी सम्पत्ति की कीमत करीब 73 लाख 26 हजार रूपये आंकी गयी है | इस दौरान तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, लेखपाल रामकुमार यादव, क़स्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।