गाली के साथ फेश बुक पेज पर लिखा आठवा दिन हमारा है और गांव में मचा दिया उत्पात ग्रामीण के टैक्टर तोड़ कर घर मे की लूटपाट

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–के बबीना थाने में रहने बाले शिवम यादव की दमंगयायी के आगे गांव के लोग भी बोलने से कतराते हैं शिवम यादव ने दीपावली से 8 दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर अबैध असलाह लहरा कर फोटो बयरल की और अपने गांव के दुश्मनों के लिए गाली लिखते हुए लिखा कि 8 दिन बाद हमारा है और आठ में दिन दीपावली की रात को गांव में जमकर उत्पात किया शिवम यादव की दमंगयायी के आगे कोई भी नही बोला पूरी रात शिवम यादव और उनके लोग गांव में घूम घूम कर फायरिंग करते रहे इन लोगो की फायरिंग और मारपीट से गांव के दो व्यक्तियों को गंभीर चोट आई लेकिन पुलिस ने शिवम यादव और उसके गुर्गे के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की पुलिस दुरा कार्यवाही न किये जाने से नाराज गांव के कई लोग आज एसएसपी से मिले और आरोपी शिवम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई।