August 9, 2025

डीएम आर्यका अखौरी ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण

 डीएम आर्यका अखौरी ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– जहां छठ पर्व पूर्वांचल का एक प्रमुख पर्व है और गाजीपुर में भी छठ पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।आज से नहाये-खाये के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है।

छठ में गंगा घाटों पर भारी भीड़ होती है जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है और आज डीएम आर्यका अखौरी ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।डीएम ने बताया कि जनपद में जो भी मुख्य घाट हैं वहां पर नगरपालिका को साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है।

डीएम ने बताया कि जनपद में 34 घाट ऐसे हैं जहां 2 हजार से ज्यादा की भीड़ होती है जबकि शहरी क्षेत्र में 34 घाटों पर छठ पूजा होती है और चार घाटों पर अधिक भीड़ होती है।

शहरी क्षेत्र में नगरपालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को घाटों की साफ-सफाई और बैरिकेटिंग के निर्देश दिये गये हैं।घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है और महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम भी बनाये जा रहे हैं।सभी घाटों पर नाविक और गोताखोरों की भी व्यवस्था की जा रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in