August 9, 2025

श्रद्धापूर्वक मनाया गया भैया दूज, माहौल में घुली पारंपरिक गीतों की मिठास

 श्रद्धापूर्वक मनाया गया भैया दूज, माहौल में घुली पारंपरिक गीतों की मिठास

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– बृहस्पतिवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक भैया दूज का पर्व कस्बा रामकोट सहित क्षेत्र भर में श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की। इसके बाद भाई को प्रसाद खिलाया। उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की। गोबर से यम बनाकर दीप, कपूर, अगरबत्ती पुष्प आदि अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई।
कस्बे के अलावा क्षेत्र में भी भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बहनों ने गीत और सोहर गाकर भाई दूज के पर्व की महत्ता पर चर्चा की। पूजन के बाद बजरी और नारियल कूटा। बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। गर्री का गोला, पान और मिठाइयां खिलाकर भाइयों को आशीर्वाद दिया। वही भाइयों ने अपने बहनों के लिए उपहार भेंट कर रक्षा का संकल्प लिया। ससुराल में बसे बहनों ने भाई को आमंत्रित कर हर्ष पूर्वक बजरी और नारियल और मिठाई का प्रसाद खिलाया। पर्व को लेकर बहनों में विशेष उत्साह देखा गया।

मिठाई की दुकान पर रही भीड़…..

भैया दूज का पर्व होने के कारण रामकोट कस्बे की मिठाई की दुकानों पर सुबह से भीड़ लग गई। बहनों ने भाई की पसंद की मिठाइयां ली। जबकि भाइयों ने बहन के लिए कपड़े, गहने व अन्य उपहार लिए। इससे बाजार में चहल-पहल बनी रही।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in