एटा में प्रसिद्ध सुभाष मिष्ठान भंडार की मिठाई निकली दूषित,लोगो की शेहद से खेलने की कोशिश,डिब्बे की सारी मिठाई निकली फंगस भरी

एटा/उत्तर प्रदेश:( हर्ष द्विवेदी)–एटा में प्रसिद्ध सुभाष मिष्ठान भंडार की मिठाई निकली दूषित,लोगो की शेहद से खेलने की कोशिश,डिब्बे की सारी मिठाई निकली फंगस भरी,
शहर के कई ग्राहकों ने लगाए दूषित और फंगस भरी मिठाई बेचने के आरोप, चंद रुपये के लालच में ये मिठाई दुकानदार लोगों की जान से कर रहे है खिलवाड़,
शहर के प्रतिष्टित डॉक्टर एनपी सिंह पिलुआ और आयडियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रेमपाल सिंह चौहान ने कल सुभाष मिष्ठान भंडार से अलग अलग खरीदी थी 20,20 किलो मिठाई के डिब्बे,
सारे मिठाई के डिब्बों में निकली फफूंदी भरी मिठाई, लोगों ने एटा डीएम से की शिकायत,
पीड़ित ग्राहक लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले सुभाष मिष्ठान भंडार पर कड़ी कार्यवाही की कर रहे है मांग,
कई लोगों ने एटा डीएम, एसएसपी और फ़ूड चीफ ऑफिसर से की शिकायत, कड़ी कार्यवाही की कर रहे है मांग,
और आयडियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रेमपाल सिंह चौहान,मृदुला सिंह सहित कई अन्य लोगों ने सुभाष मिष्ठान भंडार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की कर रहे है मांग,
त्यौहार नजदीक आते ही ये मिठाई दुकानदार मिलावट खोरी और घटिया मिठाई परोसकर लोगों की जिंदगी से करते है खिलवाड़,
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के सुभाष मिष्ठान भंडार का मामला।