August 9, 2025

प्रेमिका की नाक काटने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 प्रेमिका की नाक काटने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–थाना रामपुर कलां क्षेत्र के एक गांव में बीस अक्तूबर को एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका की नाक काट कर लहूलुहान कर दिया गया था।उस युवक को थाना रामपुर कलां पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी अनुसार थाना सदरपुर क्षेत्र के पिपरी निवासी आरती देवी पत्नी छोटेलाल का विवाह करीब दस वर्ष पूर्व हुआ था मगर युवती का थाना रामपुर कलां क्षेत्र के टोडकपुर निवासी विश्वनाथ पुत्र स्व मैकू 30 वर्ष के साथ प्रेम संबंध चल रहा था और वह उसी के साथ करीब दो वर्ष तक रह कर अपने पूर्व पति छोटेलाल के पास चली गई थी जिससे नाराज प्रेमी विश्वनाथ ने उसे समान देने का बहाना बनाकर घर बुलाकर उसकी नाक काट कर लहूलुहान कर दिया था जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहला पर किया गया मगर गंभीर अवस्था के चलते उसे सीतापुर रेफर कर दिया गया था।वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ मु अ स 277/22धारा 342/326का मुकदमा दर्ज किया था। उस आरोपी प्रेमी को थाना रामपुर कलां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in