August 9, 2025

बिसवां पुलिस ने लोहे के गुटके सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 बिसवां पुलिस ने लोहे के गुटके सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देश के क्रम में थाना बिसवां पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सर्वेश उर्फ टिन्कू पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम सरायं थाना बिसवा जनपद सीतापुर को चोरी के 02 अदद बांट 20 kg/10 kg, 01 अदद 26 कि0ग्रा0 लोहे के गुटके के साथ गिरफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in