दीयों की रोशनी से जगमगा उठा प्राचीन गंगा सागर तीर्थ

दीपावली मेले के दूसरे दिन दीपदान व मशहूर आतिशबाजी का हुआ आयोजन
हजारों श्रद्धालुओं ने प्राचीन तीर्थ की परिक्रमा कर मांगी मन्नत
सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–एक और जहां बीते रविवार को छोटी दीपावली के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की दीपावली को यादगार बना कर इतिहास रच दिया वहीं मंगलवार की शाम सीतापुर जनपद के रामकोट कस्बे के लोगों ने भी यहां अपने पारंपरिक आयोजन में शामिल होकर अयोध्या के सरयु नदी तट की दीवाली व आरती का एहसास कराया।
स्थानीय श्री रामेश्वरम् धाम मंदिर व प्राचीन गंगा सागर तीर्थ परिसर में आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मेला के दूसरे दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपदान व मशहूर आतिशबाजी का आयोजन हुआ।
मंगलवार की शाम यहां स्थित गंगा सागर तीर्थ जलाशय दीपदान के दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। दीपदान का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता गया प्रसाद मिश्र, मेला अध्यक्ष व प्रधान रामनिवास (पप्पू वर्मा), जवाहरपुर प्रधान प्रतिनिधि मोहित शुक्ला (मोनू), जैतीखेड़ा प्रधान प्रतिनिधि सिमरन सिंह की ओर से दीप जलाकर किया गया। इस आयोजन में मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान रामनिवास (पप्पू वर्मा), रामकोट पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी व लकी वर्मा, उमाशंकर, सुमेर, मो. आमीन उर्फ बादशाह, सुल्तान अहमद, असगर अली, रजनीश गुप्ता, सूर्या कश्यप, मुकेश कश्यप, रमेश, फैज आलम, मो. कय्यूम, मोहम्मद कैफ, मुन्नू, मो. जीशान आदि सहित क्षेत्र वासियों की ओर से दीप जलाने का सिलसिला शाम ढलते ही शुरु किया गया। मौजूद श्रद्धालुओं ने भी दीपदान में सहयोग किया। देखते ही देखते तीर्थ जलाशय 11 हजार पांच सौ 51 दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। मेला में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने तीर्थ की परिक्रमा कर अपनी मन्नतें मांगी।
इस दौरान असगर अली सिद्दीकी की ओर से मशहूर भव्य आतिशबाजी की प्रस्तुति की गई। जिससे आसमान में छायी सतरंगी छटा को देखकर मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होते रहे। मेला की गतिविधियों की जानकारी मंच संचालक नंदकिशोर मिश्रा उर्फ नंदी की ओर से दी जाती रही।
वहीं प्राचीन रामेश्वरम् धाम मंदिर में भी मंत्रोच्चार व हवन पूजन का अनुष्ठान संपन्न कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामकोट थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा, वरिष्ठ उप निरीक्षक करुणेश सिंह, कस्बा इंचार्ज अश्मित भारती, सत्यपाल सिंह, कांस्टेबल भास्कर यादव, कपिल देव, लंकेश यादव, आदि मय फोर्स सहित व शहर कोतवाली, कोतवाली देहात, मिश्रिख कोतवाली, खैराबाद थाना, इमलिया सुल्तानपुर थाना, मानपुर थाना का पुलिस बल देर रात्रि तक गंगासागर तीर्थ परिसर पर भ्रमण करता रहा। रात में रंगारंग सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई।
गंगासागर तीर्थ परिसर पर वर्षों से लगने वाले मेले का सभी को इंतजार रहता है। अवध की सांस्कृतिक विरासत की झलक के साथ धार्मिक आस्था की विरासत इस मेले की पहचान है। दीपावली मेले के नाम से मशहूर इस मेले में ग्रामीण परिदृश्य की अमिट छाप देखने को मिलती है। दीपावली मेले के नाम से मशहूर ये मेला ऐतिहासिक व प्राचीन है। उपयोगी वस्तुओं की खरीद फरोख्त और आध्यात्मिक साधना के साथ ग्रामीणों के मनोरंजन का भी साधन है। ये मेला जितना धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है उतना ही आर्थिक रूप से।